.jpg)
भामाशाह स्वास्थ्य
बीमा से राजसमंद की कई ग्राम पंचायतो में लोगो को लाभ मिला है और इसके कार्यान्वयन
में समस्त राजसमंद के मेरे साथियों ने अहम् योगदान दिया।
भामाशाह योजना के तहत
प्रत्येक पात्र परिवार को
प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों के
लिए 30 हज़ार तथा
गम्भीर बीमारियों के लिए
3 लाख रुपये का
स्वास्थ्य बीमा कवर
उपलब्ध कराने के सन्देश दिए
गए थे और
अस्पताल में भर्ती
के दौरान हुए
खर्च के अलावा
भर्ती से 7 दिन
पहले से 15 दिन
बाद तक के खर्च
को बीमा में
शामिल किया गया।
इस योजना में 1401 बीमारियों को शामिल किया गया। इनके अतिरिक्त नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी तथा साइकियाट्री सहित 300 से अधिक स्पेशियलिटी उपचार के नए पैकेज भी जोड़े गए।
इस बीमा योजना
का राजसमंद में
जिस भी परिवार
या व्यक्ति को
लाभ मिल सकता
था उनकी पात्रता
का विश्लेषण किया
गया और लक्ष्य
बनाया गया की
200 विभिन्न लोगो को
इसका लाभ मिले
और उस लक्ष्य
को निष्पक्षता से
184 लोगो तक पहुंचाया
भी गया जो
की राजसमंद और
उसके वासियों के
लिए हर्ष और
गौरव का विषय
है।