
कोरोना विषाणु की महाआपदा में असहाय एवं अभावग्रस्त नागरिकों की सेवा करने वाले कर्मवीरों का उत्साहवर्धन करने के लिए आज मैंने विभिन्न भोजन शालाओं का अवलोकन किया। राजसमंद में तैयार भोजन एवं खाद्य सामग्री के डिब्बों का प्रतिदिन निशुल्क वितरण किया जा रहा है। मैं यह पुनीत कार्य करने वाले प्रत्येक कर्मवीर का अंतर्मन से अभिनंदन करती हूं।